hindi me application kaise likhe ( हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें) 

hindi me application kaise likhe ( हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें ) जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि अगर आप जॉब करते हैं या स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और यदि आपको किसी कारण से छुट्टी चाहिए तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन देना होगा। तभी जाकर आपकी छुट्टी यहां पर स्वीकार की जाएगी अगर आप हिंदी में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं लेकिन कैसे लिखे उसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको hindi me application kaise likhe  उससे संबंधित जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं- 

हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

 हिंदी में आवेदन कैसे लिखेंगे तो उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दे रहे हैं-

आवेदन की शुरुआत

  • आप आवेदन की शुरुआत सेवा  शब्द का विवरण जरूर दें
  • इसके बाद आपको आवेदन  मे नाम और पता लिखना है ( जैसे – बैंक या स्कूल, कॉलेज, कंपनी का नाम व पता )
आवेदन पत्र का विषय लिखे

आवेदन पत्र लिखने का विषय लिखे। किसके लिए आप आवेदन लिख रहे हैं। उसके बाद आपको महोदय जी या महाशय शब्द का इस्तेमाल करना हैं।

आवेदन पत्र के विषय को आप विस्तार से लिखेंगे

अब आपको अपने आवेदन पत्र की शुरुआत करना होगा जिसमें आप अपने विषय से संबंधित जो भी बात आप बताना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी डालेंगे।

धन्यवाद संदेश जरूर लिखे

जब आप अपने आवेदन के विषय के बारे में पूरी जानकारी दे देंगे तो आपको नीचे धन्यवाद संदेश में सदा आपका आभारी रहूंगा शब्द का इस्तेमाल करना हैं।

एप्लीकेशन लिखने की दिनाँक जरूर लिखे

आप जिस दिन आवेदन पत्र ( Application ) लिख रहे है।  उस दिन की तारीख आप जरूर लिखेंगे 

अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखे

अब आप आवेदन के सबसे आखिर में नीचे की तरफ  अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, अकाउंट नंबर, रोल नंबर, हस्ताक्षर को लिखना है।

स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

हम आपको नीचे उदाहरण के लिए स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे इसके अनुसार ही आप बैंक या किसी दूसरे जगह अगर आपको छुट्टी प्राप्त करना है तो आप आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हैं आईए जानते हैं-

सेवा में 

श्रीमान प्राधायाचार्य महोदय 

एंग्लो इंडिया स्कूल वेस्ट बेंगल

विषय – बीमार होने पर छुट्टी हेतु। 

मान्यवर ,

 सेवा में निवेदन है कि मैं विनोद कुमार पाल कक्षा 9 में पढ़ता हूं और आपके स्कूल का विद्यार्थी हूं मेरे अंकल की शादी हैं। जिसके कारण से मुझे 7 दिनों की छुट्टी चाहिए। आशा करता हूं कि आप मुझे 28/ 10/ 2023 से लेकर  3/ 11/ 2023 आज छुट्टी देने की कृपा प्रदान करेंगे।

आपका विश्वासी 

विनोद कुमार पाल

कक्षा – XI -B

अनुक्रमांक – 08 

FQA  हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

Q. हिन्दी मे छुट्टी के लिए एप्लिकेकशन कैसे लिखते है ?

Ans. हिंदी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हमने आपको आर्टिकल में दिया है आप उसका अनुसरण कर कर आसानी से हिंदी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Q.कॉलेज मे एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

Ans. कॉलेज में अगर आप पढ़ाई करते हैं और किसी कारण से आपको छुट्टी चाहिए तो आप आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में एक सैंपल के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है’ कि आप किस तरह तरीका से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Q. स्कूल मे छुट्टी के लिए हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे ? 

Ans. स्कूल में छुट्टी के लिए अगर आपको एप्लीकेशन लिखना है तो आर्टिकल में हमने आपको पूरा सैंपल बताया है कि आप किस तरीके से आर्टिकल की शुरुआत करेंगे और आपको क्या-क्या चीज लिखती हैं। 

Leave a Comment