बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे : जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हम सभी लोग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि हम अपना बैंक अकाउंट किसी कारणवश बंद करवाना चाहते हैं। ऐसे में आपको हम बता दे कि यदि आप अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहेंगे तो आपको बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन देना होगा उसके बाद ही आपका अकाउंट यहां पर क्लोज किया जाएगा। ऐसे में बैंक अकाउंट क्लोज करने के लिए बैंक मैनेजर को आप पत्र कैसे लिखेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें –
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए कौन-कौन सा आवश्यक डॉक्यूमेंट आपको देने होंगे ?
- बैंक पासबुक
- एटीएम कार्ड
- चेक बुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे
बचत खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (Saving Bank Account Close Application)
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (अपने बैंक का नाम लिखेंगे)
कोलकाता (गांव/शहर का नाम )
विषय बचत खाता बंद करवाने के संबंध में आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम विनोद कुमार पाल है ( अपना नाम लिखेंगे ) और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं मेरा बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर 123689 (आपका अकाउंट नंबर लिखें) है। मै निजी कारणों की वजह से अपने खाता को बंद करवाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाता संख्या …………बंद करने की कृपा करें। और मेरे खाते की जो भी राशि है, मुझे मेरे इस बैंक अकाउंट में आप ट्रांसफर कर दे ( बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड लिखें) इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
चालू खाता बंद करने के लिए आवेदन लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ( अपने बैंक का नाम लिखें)
कंकिनारा भाटपाड़ा (अपने गांव/शहर का नाम यहाँ लिखें)
विषय :– चालू खाता बंद करवाने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मेरा नाम रवि कुमार सिंह (यहाँ अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा ………… भाटपारा कंकिनारा शाखा में मेरा चालू खाता है ( यहां पर आप अपने बैंक शाखा का नाम यहाँ लिखें ) जिसका खाता नंबर ………….. (आपका अकाउंट नंबर/खाता संख्या यहाँ लिखें) यह है। मै अपने चालू खाते को व्यक्तिगत कारणों से अब प्रयोग नहीं करना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे चालू खाता को बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा या रहूंगी
धन्यवाद !
दिनांक__ प्रार्थी का नाम…….(अपना नाम लिखें)
खाता संख्या-……………………………
मोबाइल नं………………………..
पता ………………………….
हस्ताक्षर
Q. बैंक खाता बंद होने के बाद क्या हम दोबारा से बैंक खाता खुलवा सकते हैं?
जी हाँ ! आप बैंक खाता बंद करवाने के बाद फिर से अपना नया बैंक खता खुलवा सकते हैं।
Q. बैंक खाता बंद कराने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है ?
आपको चार्ज तभी देना पड़ेगा जब आप समय सीमा से पहले अपना खाता बंद करवाएंगे इसके लिए आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक का चार्ज देना पड़ सकता है।
Q. बंद होने वाले खाते का पैसा किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं, इसके लिए क्या करना होगा ?
यदि आप बंद होने वाले बैंक खाते का पैसा किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमे आपको अपने उस बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर और IFSC CODE को मेंशन करना होगा जिसमें आप पैसा प्राप्त करना चाहते हैं।
Q. खाता बंद होने के बाद उसमे बचे हुए पैसा कैसे प्राप्त करें ?
यदि आप अपना खाता बंद करवाते हैं तो शेष धनराशि को आप नकद के रूप में या आप चाहें तो इसे अपने दूसरे खाते में ट्राँसफर करवा सकते हैं।
Q. क्या हम एप्लीकेशन को लिख कर चालू खाता और बचत खाता / सेविंग अकाउंट बंद करवा सकते हैं ?
जी हाँ ! आप एप्लीकेशन लिखकर बैंक शाखा में जाकर इसे देकर अपने चालू खाता, बचत खाता दोनों ही खातों को बड़ी ही आसानी से बंद करा सकेंगे।
Q. यदि हम अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो इसमें कितना समय लग जाता है ?
यदि आप बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखनी होगी एप्लीकेशन देने के बाद एक से दो दिन समय लग सकता है। और अगर बैंक में कोई तकनीकी खराबी है तो एक सप्ताह का समय लगेगा।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित सवाल है या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में आकर दर्ज करेंगे करें उसका जवाब हम आपको जरूर देंगे। धन्यवाद !