KBC में अमिताभ ने अपने इंकलाब नाम की कहानी बताई || जानिए अमिताभ बच्चन का पहला नाम इंकलाब था

◆ शैलेश बसंल ने कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन से उनके बचपन का नाम इंकलाब के बारे में पूछा और अमिताभ बच्चन से कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर उनके पहले नाम इंकलाब के पीछे की कहानी बताने को कहा।

kbc में हुआ खुलासा, कैसे पड़ा अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब :-

अमिताभ बच्चन अपने बचपन के नाम इंकलाब नाम के पीछे की कहानी बताते हुए शैलेश बंसल से कौन बनेगा करोड़पति में कहा-

” हमारी पैदाइश हुई 1942 में, उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन बहुत जोरो से रहा था। हर रोज शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद। उस वक्त हमारी माताजी 8वें महीने के गर्भ अवस्था में थीं। जब उन्होंने देखा कि जुलूस निकला है तो वो भी दौड़ गईं और जुलूस में शामिल हो गईं। जब घर के पुरुषों को इस बारे में पता चला तो वो उन्हें ढूंढ कर वापस लाए और बहुत डांटा कि ऐसी अवस्था में आप कैसे चली गईं ? तब हमारे पिता जी के एक दोस्त थे जिन्होंने कहा कि यदि इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना “

अमिताभ बच्चन के KBC में कहे हुये शब्द

Leave a Comment