जिनेवा कन्वेंशन क्या है

(जिनेवा कन्वेंशन) geneva convention Abhinandan जो की भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के पाकिस्तान के कब्जे में आने के बाद फिर एक बार चर्चा में हैं।

जिनेवा कन्वेंशन में तीन प्रोटोकॉल और चार संधियां हैं। जिनेवा कन्वेंशन युद्ध में बंदी बनाये गए सैनिक और आम नागरिकों के मूल अधिकारों के बारे में है।

जिनेवा कन्वेंशन में हस्ताक्षर करने वाले देश जिसमें 194 देश शामिल हैं, युद्ध के दौरान बंदी बनाये गए किसी भी सैनिक या आम नागरिक के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं कर सकते। और युद्ध समाप्ति के बाद बंदी बनाये गए सैनिकों को उनके देश को लौटना होगा।

जिनेवा कन्वेंशन द्वितीय विश्व युद्ध (1939-45) समाप्त होने के बाद 1949 में हुए समझौतों के बारे में है। 1864, 1906, 1929 में जो संधि हुई थी, उनके नियमों में जिनेवा कन्वेक्शन में बदलाव करके उनको और अच्छा बनाया गया है। जिसको चौथी संधि कहा गया।

ये भी पढें-

Leave a Comment

Join WhatsApp Group