बेस्ट हिंदी शायरी || best shayari in Hindi

Best Shayari in Hindi

अगर तुम ऊसको ना पा सको जिसको तुम चाहते हो,
तो उसे जरुर अपना लेना जो तुम्हे चाहता है,
क्यों की चाहने से ज्यादा…
चाहे जाने का एहेसास ज्यादा खुबसुरत होता हैं..

Best Shayari in Hindi

परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है,
अपना कहकर पराया कर जाते है,
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं,
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है.

Best Shayari in Hindi

रास्ता सुझाई देता है, न मंजिल दिखाई देती है,
न लफ्ज़ जुबां पर आते हैं, न धड़कन सुनाई देती है,
एक अजीब सी कैफियत ने आन घेरा है मुझे,
की हर सूरत में, तेरी सूरत दिखाई देती है…

Best Shayari in Hindi

कुछ नही बदला उसके जाने के बाद इस जिंदगी में,
ऐ दोस्तों, बस कल जिस जगह दिल हुआ करता था आज वहा दर्द होता है..!!

Best Shayari in Hindi

दिल तो कहता है कि छोड़ जाऊं ये दुनियां हमेशा के लिए,
फिर ख्याल आता है कि वो नफरत किस से करेंगे मेरे चले जाने के बाद।

Best Shayari in Hindi

आने की आहट पे शमा जलाई होगी,
कभी जुदाई के गम से आख भर आई होगी,
फिकर ना कर मेरे यार,
उस रबने मिलने कि कोई तो शाम बनाई होगी.

Best Shayari in Hindi

लोग अपना बना के छोड़ देते हैं,
अपनो से रिश्ता तोड़ के गैरो से जोड़ देते हैं,
हम तो इक फूल ना तोड़ सकते,
न ज़ाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं…

Best Shayari in Hindi

मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं;
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी.

Best Shayari in Hindi

क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जाएगी,
दिल में प्यार भर के मुह मोड़ जाएगी,
ऐ बेवफा तू जिससे भी दिल लगाएगी
देखना कभी चैन की साँस ना ले पायेगी

Best Shayari in Hindi

तन्हाई अक्सर पूछती हे हमसे,
क्या आज भी इंतजार है उसके लौट आने का,
ये दिल कहता है, मुझे अब तक यकीन नहीं उसके चले जाने का.

Best Shayari in Hindi

हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको,
मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली.

Best Shayari in Hindi

खुशी मिलन की है क्यूँ ना झूम जाउ मैं,
कोई गीत मिलन का क्यूँ ना आज गुन्गुनाउ मैं,
और दर्द इस बात का की तुम मेरे नही हो सकते अब,
तुम ही कहो इस हालत में कैसे संभाल पाउ मैं

Best Shayari in Hindi

मत पूछो मेरे दिल का हाल आपके दिल भी बिखर जाएँगे,
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को,
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकल जायेंगे

Best Shayari in Hindi

किसी का हाथ लेकर हाथ मे जब तुम मिले हमसे,
तो कैसे टूट के बिखरा था मेरा मन आँखो मे,
ना समझो चुप है तो तुमसे कोई शिकवा नही बाकी,
हम अपने दर्द की नही रखते कोई पहचान आँखो मे,

Best Shayari in Hindi

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं;
उसे भी उतना याद आयें हम!

Best Shayari in Hindi

तु लाख भुला के देख मुझे मै फिर भी याद आउंगा,
तु पानी पी पी के थक जायेगी,
मै हिचकियां बन बन के सताउंगा.

Best Shayari in Hindi

दिल करता है, दोनों को फांसी लगा दूँ,
एक तेरी याद को दूसरी तेरी बेवफ़ाई को.

Best Shayari in Hindi

बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो!
मंजिल को पाने की कसक रहने दो!
आप चाहे रहो नज़रों से दूर!
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!

Best Shayari in Hindi

कौनसा ज़ख़्म था जो ताज़ा ना था,
इतना गम मिलेगा अंदाज़ा ना था,
आप की झील सी आँखों का क्या कसूर,
डूबने वाले को ही गहराई का अंदाज़ा ना था

Best Shayari in Hindi

मेरे आंगन में रोशनी भले ना रहे, तेरे दामन में चांदनी हमेशा रहे,
मर भी जाऊं तो कफन मिले ना मिले मेरे खातिर, तेरी ओढ़नी हमेशा रहे।

तुम भले ही किसी गैर की बाहों में रहो तेरे दिल में एक जोगनी हमेशा रहे,
तेरे आशिक के हर दर्द भरे नज्मों मेंगमे-उल्फत की ये रागिनी हमेशा रहे।

Best Shayari in Hindi

कभी किसी के चेहरे को मत देखो बल्कि उसके दिल को देखो,
क्योंकि अगर सफेद रंग में वफा होती तो नमक जख्मों की दवा होती .!!

Best Shayari in Hindi

‘सब्र’ और ‘सच्चाई’ एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती
किसी के कदमो में,और ना किसी की नज़रों में..!!

Best Shayari in Hindi

जब जब नींद आती हे तो ख्वाब आते है,
जब जब ख्वाब आते हे तो ख्वाबो मे आप आते है,
ओर जब आपके साथ आपके बाप नज़र आते है,
तो ना नींद आती हे ओर ना ख्वाब आते है

Best Shayari in Hindi

फासले कभी ऐसे भी होंगे पता ना था…
हाथो में थे हाथ, फिर भी साथ ना था

Best Shayari in Hindi

सुन पगली इतनी कामयाबी हाँसिल करूंगा की तुझे,
माफी मांगने के लिये भी लाईन मेँ खड़ा होना पडेगा.

Best Shayari in Hindi

तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया।

Best Shayari in Hindi

मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं,
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में

Best Shayari in Hindi

तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ,
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं।

Best Shayari in Hindi

बहुत कमिया निकालने लगे हैं, हम दूसरों में..
आओ एक मुलाक़ात ज़रा, आईने से भी कर लें।

Best Shayari in Hindi

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता|

Best Shayari in Hindi

फिर तेरा चर्चा हुआ, आँखें हमारी नम हुई,
धड़कने फिर बढ़ गई, साँस फिर बेदम हुई,
चांदनी की रात थी, तारों का पहरा भी था,
इसलिए ही शायद गम की आतिशबाजी कम हुई|

Best Shayari in Hindi

इन हवाओं से बारहा ठोकर खाकर,
फूल गिरते रहे पेड़ों से जमीं पे आकर,
अपनी किस्मत में कभी चैन का नाम नहीं,
नींद आती है न कभी वक्त पे जाकर,
बेवफा उनको क्यूं कहूं जो साथ न द,
हमने तो जीना सीखा है बस धोखे खाकर,
वो फरिश्ता है जिसे मौत का गम न हो,
जो चढ़ता हो सूली पे खुद से जाकर….

Leave a Comment