KBC सनी प्रजापति || सनी प्रजापति कौन बनेगा करोड़पति

★ सुरभी दवे के बाद मुम्बई से आये सनी प्रजापति फास्टर फिंगर फ़ास्ट में पूछे गए सवाल का सबसे तेज जवाब देकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति का खेल खेलेंगे।

★ सनी प्रजापति मुम्बई के चॉल में रहते हैं, उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह भी अपना एक घर खरीद सकें और अपने परिवार के साथ वहाँ रहे।

★ सनी प्रजापति कौन बनेगा करोड़पति से अगर एक अच्छी रकम जीत जाते हैं तो वह उससे एक घर खरीदने में खर्च करेंगे।

★ सनी के पिता जी वॉचमैन का काम करते हैं, सनी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने चॉल के नीचे किराने की दुकान भी चलाते हैं।

★ सनी प्रजापति ने केबीसी में बताया कि उनका फोटोग्राफी का बहुत शौक है, और वह एक कैमरा खरीदने के लिए पैसे भी इकठ्ठा कर रहे हैं।

★ हम उम्मीद करते हैं कि सनी प्रजापति कौन बनेगा करोड़पति से एक अच्छी रकम जीत कर जाएं और अपने और अपने परिवार के लिए एक घर खरीद सकें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group