KBC पूजा झा || पूजा झा कौन बनेगा करोड़पति

दिल्ली की छात्रा पूजा झा कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेस्ट फिंगर फ़ास्ट में सबसे तेज जवाब देकर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट में आ गयी है।

पूजा झा रंगभेद के कारण अपने साथ हुये व्यवहार को बताते हुए रोने लगी। पूजा झा ने कौन बनेगा करोड़पति में बताया कि आज के जमाने मे नौकरी केवल अपने ज्ञान को देखकर नही मिलती उसके लिए आप दिखती कैसी हैं, आपका रंग कैसा है, आपको इंग्लिश आती है या नही ये सब चीज लोगों के लिए ज्यादा मायने रखती हैं।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group