KBC निमिता राउत || निमिता राउत कौन बनेगा करोड़पति

★ कौन बनेगा करोड़पति 11 के एपिसोड की शुरुआत मेगास्टार-होस्ट अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के साथ की। उन्होंने कहा कि “दिल्ली से अपनी दूरी बढ़ाने के क्रम में इन प्रमुख शहरों को व्यवस्थित करें” और महाराष्ट्र के ठाणे से निमिता राउत ने सबसे कम समय में इसका जवाब देकर हॉट-सीट पर पहुंच चुकी हैं।

★ निमिता वाराणसी की रहने वाली हैं और वह इस समय महाराष्ट्र के ठाणे में रहकर टीच फार इंडिया के साथ फेलोशिप के दूसरे वर्ष में है। निमिता राउत बताती हैं कि वह इंजीनियरिंग में दूसरी लड़की थी जिन्होंने वहां एडमिशन लिया था।

निमिता राउत कौन बनेगा करोड़पति में

मधुबनी बिहार के गौतम कुमार झा कौन बनेगा करोड़पति शो के होंगे अगले करोड़पति

Leave a Comment

Join WhatsApp Group