KBC कुमार राजन || कुमार राजन कौन बनेगा करोड़पति

बिहार के रहने वाले कुमार राजन ने कौन बनेगा करोड़पति में फास्टेट फिंगर फ़ास्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट में विराजमान होंगे। शो के दौरान उन्होंने बताया कि फास्टेट फिंगर फ़ास्ट के प्रश्न का उत्तर उन्हें मालूम नहीं था और उन्होंने उत्तर गेस करके दिया।

कुमार राजन कौन बनेगा करोड़पति में कहते हैं, कि वे यहाँ से जीती हुई राशि से अपनी पत्नी के लोए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं, इस पर केबीसी को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उनके गले मे तो मंगलसूत्र पहले से दिख रहा है, कुमार राजन ने कहा की वह आर्टिफिशियल है।

देखना होगा कि कुमार राजन KBC से कितनी रकम जीत कर जाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कुमार राजन केबीसी से एक अच्छी रकम जीत कर जायें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group