KBC शाहेदा चंद्रन || शाहेदा चंद्रन कौन बनेगा करोड़पति

आज राजकोट की शाहेदा चंद्रन कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर विराजमान होने वाली पहली कटेंस्टेंट होंगी।

शाहेदा चंद्रन

25 साल पहले शाहेदा चन्द्रन ने घर से भागकर दूसरे धर्म के लड़के से शादी कर ली जो कि मूल रूप से मलयालम के रहने वाले थे और शाहेदा चंद्रन गुजराती परिवार से हैं, जिसके कारण शाहेदा चंद्रन घरवालों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया।

शाहेदा चंद्रन ने कौन बनेगा करोड़पति में आगे बताया कि उनके माता-पिता की फैमिली उन्ही के शहर में बस 4 किलोमीटर की दूरी में रहते हैं, लेकिन 25 साल हो गए हम लोग कभी मिले नहीं। आज खुद अमिताभ बच्चन जी ने शाहेदा चंद्रन के माता पिता से kbc के सेट से निवेदन किया कि वह शाहेदा चंद्रन को अपना लें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group