बेस्ट हिंदी शायरी || best shayari in Hindi

Best Shayari in Hindi

जिनके दिल पे लगती है चोट..वो आँखों से नही रोते,
जो अपनो के ना हुए..किसी के नही होते,
मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है..
की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते|

Best Shayari in Hindi

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम..!!

Best Shayari in Hindi

मुद्दत हो गयी, कोई शख्स तो अब ऐसा मिले…
बाहर से जो दिखता हो,अन्दर भी वैसा मिले…!

Best Shayari in Hindi

ज़मीर ज़िंदा रख, कबीर ज़िंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो, दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख..

हौसले के तरकश में,कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख..
हार जा चाहे जिन्दगी मे सब कुछ, मगर फिर से जीतने की वो उम्मीद जिन्दा रख….

बहना हो तो बेशक बह जा, मगर सागर मे मिलने की वो चाह जिन्दा रख…..
मिटता हो तो आज मिट जा तू मगर मिटने के बाद भी इंसानियत जिन्दा रख…

Best Shayari in Hindi

लोग टूट जाते हैं, एक घर बनाने में
तुम तरस नहीं खाते, बस्तियाँ जलाने में

Best Shayari in Hindi

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला|

Best Shayari in Hindi

दिल का हर राज दे दिया उनको मैहरबान समझ कर,
लगाया मौत को गले से हमने, उनका फरमान समझ कर,
वो नादान क्या जाने मेरी दीवानगी कि हद को,
कि हर सितम को सहा है हमने उसका अहसान समझकर|

Best Shayari in Hindi

तन्हाईओं मे उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहें यही फरियाद करते हैं,
हम उनके ही मोहब्बत का इंतेज़ार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं

Best Shayari in Hindi

जान से भी ज़्यादा उन्हे प्यार किया करते थे,
याद उन्हे दिन रत किया करते थे,
अब उन राहो से गुज़रा नही जाता,
जहा बैठ कर उनका इंतेज़ार किया करते थे.!

Best Shayari in Hindi

रुई का गद्दा बेच कर मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने और ख़ुशी खरीद ली।
सबने ख़रीदा सोना, मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी डोरी ख़रीद ली।

मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली।
इस ज़माने से सौदा कर एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और शामें खरीद ली। शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में हीसुकून-ए-ज़िंदगी खरीद ली ।?

Best Shayari in Hindi

होश वालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िन्दगी क्या चीज़ है,
उन से नज़रें क्या मिली रोशन फिजाएँ हो गईं,
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है,
ख़ुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी,
झुकती आँखों ने बताया मयकशी क्या चीज़ है,
हम लबों से कह न पाये उन से हाल-ए-दिल कभी,
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है 

Best Shayari in Hindi

दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है,
मिल जाये तो मिट्टी है, खो जाये तो सोना है।
अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है।
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं, फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है।
ये वक्त जो तेरा है, ये वक्त जो मेरा हर गम पर पहरा है, फिर भी इसे खोना है।
आवारा मिज़ाजी ने फैला दिया आंगन को,
आकाश की चादर है धरती का बिछौना है 

Best Shayari in Hindi

!! जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान कही झुका भी करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तेज़ार मेरा कोई वहा भी करता है !

Best Shayari in Hindi

तकदीर ने जैसे चाहा हम वैसे ही ढल गये,
बहुत संभल के चले फ़िर भी फिसल गये..
किसी ने तोडा विश्वाश तो किसी ने तोडी आस,
फिर भी जमाने को लगा कि हम ही बदल गये…

Best Shayari in Hindi

वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र।कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!

Best Shayari in Hindi

ये ज़िंदगी तब हसीन होती है…जब हर दुआ कबूल होती है,
कहने को तो सब अपने है…पर काश कोई ऐसा हो जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ़ होती है.

Best Shayari in Hindi

क्यूँ हम किसी के ख़यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की,
हम ही ऐसे है, या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है

Best Shayari in Hindi

तेरी यादों में रात भरकुछ दिल पिघला कुछ आँख जली…..
जब टूटे सपने आँखो के कहाँ चैन भला, कहाँ नींद भली….
सांसे कहती ,पल- पल बहतीप्यार की सजा क्या खूब मिली….

Best Shayari in Hindi

बहुत से इंसान देखे है,जिनके बदन पे लिवासनही होता…
बहुत से लिवास देखे है,जिनके अन्दर इंसान नहीहोता..

Best Shayari in Hindi

कभी शहरों से गुज़रेंगे कभी सेहरा भी देखेंगे,
हम इस दुनिया में आएं हैं तो ये मेला भी देखेंगे।
तेरे अश्कों की तेरे शहर में क़ीमत नहीं लेकिन,
तड़प जाएंगे घर वाले जो एक क़तरा भी देखेंगे।
मेरे वापस ना आने पर बहुत से लोग ख़ुश होंगे,मगर कुछ लोग मेरा उम्र भर रस्ता भी देखेंगे।

Best Shayari in Hindi

वो किसी और की खातिर हमेँ भूल भी गये तो कोई बात नही,
कभी हम भी तो भूल गये थे सारा जहाँ उन्ही की खातिर.

Best Shayari in Hindi

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंशान थे हम….,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्स की जान थे हम..

Best Shayari in Hindi

उनसे दूर जाने का इरादा ना था,
सदा साथ रहने का वादा भी ना था,
वो याद नहीं करेंगे जानते थे हम,
पर इतनी जल्दी भुल जाऐंगे अंदाज़ा ना था

Best Shayari in Hindi

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमे आजमाते रहे,
जब मोहब्बत मे मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मूस्कूराते रहे.. ..

Best Shayari in Hindi

वो मुझसे पूछती है,
ख्वाब किस किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नही,
यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं।

Best Shayari in Hindi

मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं,
शायद हमारी किसमत में चाहत ही नहीं,
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया,
पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट ही नही.

Best Shayari in Hindi

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ कीमुस्कुराहट देखकर समझ जाता हुँ,
की मेरी तकदीर बुलँद है

Best Shayari in Hindi

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ;
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ;
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू;
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।???

Best Shayari in Hindi

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा;
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं;
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को ज़िंदा नहीं रखा!❤❤

Best Shayari in Hindi

इंसान की समझ सिर्फ इतनी है किउसे जानवर कहो तो नाराज़ हो जाता है..
लेकिन शेर कहो तो खुश हो जाता है।?

Best Shayari in Hindi

मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..।।

Best Shayari in Hindi

कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं,
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं,
ये कैचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी,
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते है।।

Leave a Comment